Jabalpur News: रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने युवा संगम कार्यक्रम आज - Arbharattimes

खबरे

Jabalpur News: रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने युवा संगम कार्यक्रम आज


जबलपुर :युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप, रोजगार एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने सोमवार 20 जनवरी को शासकीय मॉडल आई.टी.आई जबलपुर में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोमा धारी 18 से 30 वर्ष की आयु के आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। 

आवेदक प्रातः 11 बजे संस्थान में अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों, बायोडाटा एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।