जबलपुर : ग्वारीघाट मार्ग पर 16 चक्का ट्रक पलटा - Arbharattimes

खबरे

जबलपुर : ग्वारीघाट मार्ग पर 16 चक्का ट्रक पलटा


जबलपुर। शहर में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात लगभग 12:00 बजे ग्वारीघाट की ओर जा रहा एक 16 चक्का ट्रक बादशाह हलवाई मंदिर के पास असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक में 100 से ज्यादा चावल की बोरियां लदी हुई थीं, जो सड़क पर गिर गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय ट्रक का ड्राइवर अकेले ही ट्रक और बोरियों को संभालने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पुलिस देर तक नहीं पहुंची, जबकि आसपास के लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए। किसी ने पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रक पंजाब से रायपुर की ओर जा रहा था। ड्राइवर रास्ता भटक जाने के कारण ग्वारीघाट के पीछे के मार्ग से होकर मंडला रोड पर रायपुर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, घटना के बाद ट्रक और सामान को संभालने में ड्राइवर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।