दूल्हे के सामने से दुल्हन का अपहरण, तीन युवक आए कार से - Arbharattimes

खबरे

demo-image

दूल्हे के सामने से दुल्हन का अपहरण, तीन युवक आए कार से

Screenshot_218

मध्य प्रदेश के भोपाल से दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां दूल्हे के सामने से ही एक युवक दुल्हन का किडनैप कर उसे साथ ले गया. घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की है. दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर ले गए. शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी. बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना तय था. इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी. वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए. दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया- दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है. जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है.

पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने पहुंचा. उसने बताया कि मंगलवार को उसकी शादी हुई थी. लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी, वहीं से विदाई करवाकर उसे भोपाल लाए थे. दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया. दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा.

आशीष ने बताया कि पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था. मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी. उसके साथ मेरी बहन थी. तभी पीछे से एक कार तेजी से आई. उसमें से एक युवक बाहर निकला. दो कार में ही बैठे थे. अचानक उस युवक ने मेरी बहन को धक्का किया और पत्नी को कार में बैठाकर ले गया.

दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई. फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे. ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे. दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है. पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी.
undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *